= पार्किंग सुविधा ना होने से दिनभर लगता है जाम
= दूरदराज से कैंची धाम पहुंचते हैं बाबा भक्त
= पार्किंग निर्माण की उठी पुरजोर मांग
(((हरीश चंद्र/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
कैची धाम क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाबा भक्तो की तादाद से अब क्षेत्र में वाहन पार्किंग की मांग जोर पकड़ने लगी है। वाहन पार्किंग निर्माण हो जाने से बाबा भक्तों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से भी निजात मिल सकेगी।
कैंची धाम क्षेत्र में देश विदेश से बाबा भक्त बाबा को नमन करने पहुंचते हैं। वाहन राजमार्ग पर खड़े होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को भी खूब पसीना बहाना पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की कतार लगने से यात्रियों को भी परेशानी होती है ऐसे में अब कैंची धाम क्षेत्र में पार्किंग निर्माण की मांग उठने लगी है। लोगों का कहना है कि यदि पार्किंग निर्माण हो जाए तो कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग क्षेत्र में खड़े रहेंगे जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जाम नहीं लगेगा। तमाम अन्य समस्याओं से भी निजात मिल सकेगी। क्षेत्रवासियों ने कैंची धाम क्षेत्र में वाहन पार्किंग निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है।