◾मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान न होने से चढा़ पारा
◾आए दिन दुर्घटनाएं व बच्चों की जिंदगी पर खतरा मंडराने का जताया अंदेशा
◾विभागीय अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप
◾जल्द निस्तारण न होने पर आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग के दोनों ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां होने व आए दिन दुर्घटनाएं होने के बावजूद लोनिवि अधिकारियों की नींद न टूटने पर अभिभावकों ने स्कूली नौनिहालों को लेकर मोटर मार्ग पर नारेबाजी की। आरोप लगाया की झाड़ियां होने से जंगली जानवरों के छिपे बैठे होने का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। नौनिहाल तक जान जोखिम में डाल स्कूल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं।
तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – रिची बिल्लेख मोटर मार्ग की अनदेखी पर आखिरकार ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। ग्रामीणों ने स्कूली नौनिहालों को साथ लेकर टूनाकोट क्षेत्र में मोटर मार्ग पर नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की मोटर मार्ग बड़ी बड़ी झाड़ियों से पट चुका है। रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। बावजूद लोक निर्माण विभाग कुंभकरणीय नींद में है। स्कूली नौनिहाल मोटर मार्ग से पैदल स्कूल को आवाजही करते हैं। बड़ी बड़ी झाड़ियों के बीच जंगली जानवरों के छिपे बैठे होने से खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना तमाम गांवो के सैकड़ों लोग मोटर मार्ग पर आवाजाही भी करते हैं ऐसे में बड़े हादसे का खतरा भी बना हुआ है। कई बार मोटर मार्ग पर झाड़ियों के निस्तारण की मांग उठाई जा चुकी है पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। लगातार अनदेखी की जा रही है। अभिभावकों व नौनिहालों ने जागो नींद से जागो के नारे भी लगाए। दो टूक चेतावनी भी दी की यदि जल्द झाड़ी कटान का कार्य शुरु नहीं किया गया तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इस दौरान अमित सिंह मेहरा, नीरज सिंह मेहरा, अर्जुन सिंह जीना, पवन सिंह, हीरा सिंह मेहरा, श्याम सिंह, ललित सिंह, मनोज सिंह, आंनद सिंह, तरुण मेहरा, राघव मेहरा आदि मौजूद रहे।