🔳 सपनों की उड़ान व एक प्रयास प्रतियोगिता के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
🔳 विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित
🔳 आसपास के तमाम विद्यालय से पहुंचे विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे संकुल संसाधन केंद्र नौगांव में सपनों की उड़ान व एक प्रयास कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने भी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
नौगांव स्थित संकुल संसाधन केंद्र के परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्रभारी योगेश चन्द्र ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संकुल प्रभारी ने सपनों की उड़ान कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों को खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। मुख्य अतिथि जानकी देवी व कंडालखुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश परिहार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। चम्मच, कुर्सी, बोरा दौड़ में बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने भी दमखम दिखाया। लोकनृत्य व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। नाटक प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय वलनी की टीम विजेता बनी। विजयी टीमों व खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान रविन्द्र तिरुवा, बिशन सिंह सैलाल, प्रमिला पटियाल,ममता टम्टा, महेश चंद्र, नवीन कांडपाल, मंजू वर्मा, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *