🔳 गंगोरी गांव में हुए कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति पर शिक्षक को दी गई विदाई
🔳 शिक्षक ने भी अभिभावकों से मिले सहयोग पर जताया आभार

[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित रामगढ़ ब्लॉक के गंगोरी गांव में हुए कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगोरी के शिक्षक को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। अभिभावकों ने शिक्षक के कार्यकाल को सराहनीय बताया। शिक्षक को उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जगदीश चंद्र गुणवंत के सेवानिवृत्त होने पर वक्ताओं ने कहा की शिक्षक ने विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाकर उत्कृष्ट कार्य किया। विद्यालय व विद्यार्थियों के हित में शिक्षक के कार्यकाल को सराहनीय करार दिया। ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह नेगी ने कहा की शिक्षक जगदीश चंद्र ने तैनाती के बाद से ही विद्यालय में व्यवस्था चाक चौबंद कर बेहतर कार्य किया। शिक्षक जगदीश चंद्र ने शिक्षकों, अभिभावकों व कार्मिकों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कहा की जब भी उनकी आवश्यकता होगी वो हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान मदन बिष्ट, कमल छिमवाल,कमला जलाल, इंदु बिष्ट, भास्कर कर्नाटक, मनोरमा वर्मा, संगीता वर्मा, भारती कर्नाटक, गीता नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *