🔳 महत्त्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त होने पर जताई नाराजगी
🔳 गरीब व निर्धन विद्यार्थियों के हितों से खिलवाड़ का लगाया आरोप
🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने पर जताया रोष
🔳 जल्द तैनाती न होने पर विद्यालय में ही धरने का किया ऐलान
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े होने का मामला तूल पकड़ गया है। शिक्षक अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने सीडीओ अशोक कुमार पांडेय से मुलाकात कर विद्यालय के हालातों की जानकारी दी। लंबे समय से प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की शिक्षा विभाग सूदूर गांवों के गरीब व निर्धन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ पर आमादा है।
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में करीब साढ़े तीन सौ विद्यार्थियों के अध्ययनरत होने के बावजूद गणित, हिंदी, संस्कृत, भूगोल , समाज शास्त्र के प्रवक्ता तथा प्रधानाचार्य का पद रिक्त हैं। विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एक अदद चौकीदार का पद भी लंबे समय से रिक्त है। लंबे समय से प्रवक्ताओं व कार्मिकों की तैनाती की मांग उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने से नाराज विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षक अभिभावक संघ समिति के सदस्य भीमताल स्थित सीडीओ कार्यालय पहुंच गए। सीडीओ अशोक कुमार पांडेय से मुलाकात कर मामला जोर-शोर से उठाया। आरोप लगाया की प्रवक्ताओं व कार्मिकों की तैनाती तो नहीं की जा रही उसके उल्ट विद्यालय में भवन कार्यों को खूब बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। बच्चों के लगातार चौपट हो रहे भविष्य की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि विद्यालय में एनसीसी व एनएसस भी उपलब्ध है। समिति सदस्यों ने शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को जल्द महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की तैनाती तथा कार्मिकों की तैनाती की पुरजोर मांग उठाई। चेतावनी भी दी की यदि अनदेखी की गई तो फिर ग्रामीण व अभिभावक विद्यालय परिसर में ही धरने में बैठ जाएंगे। सीडीओ अशोक कुमार पांडेय ने जल्द सकारात्मक कदम उठाए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष तरुण कांडपाल, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज दानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित पांडे, रणजीत सिंह जीना, दर्शन पाठक, विनोद चुबडाल, हरीश शर्मा आदि मौजूद रहै।