🔳घायल हालत में स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
🔳सीएचसी में किया गया प्राथमिक उपचार, टल गया बड़ा हादसा
🔳जीआइसी जैनाली से प्रयोगात्मक परीक्षा देकर आ रही थी बाजार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर बस से स्कूली छात्रा के गिरने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में बस चालक व स्थानीय लोग छात्रा को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे। अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार किया गया। गनीमत रही की स्कूली छात्रा बाल बाल बच गई। और बड़ा हादसा टल गया।
राजकीय इंटर कॉलेज शेर में बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत दो छात्राएं गुरुवार को प्रयोगात्मक परीक्षा देने को अपने गांव बजीना से जीआइसी जैनाली को रवाना हुई। प्रयोगात्मक परीक्षा देने के बाद दोनों किसी कार्य से केएमओ बस में सवार होकर खैरना बाजार क्षेत्र को निकली। खैरना बाजार के समीप पहुंचने पर दोनों ने उतरने के लिए बस रुकवाई ही थी की तभी एक छात्रा असंतुलित होकर बस से गिर गई। छात्रा के बस से गिरने से हाईवे पर गिर बाजार में हड़कंप मच गया। बस चालक ने भी सूझबूझ का परिचय दें बस रोक ली तथा स्थानीय लोगों की मदद से चोटिल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने छात्रा का उपचार किया। गनीमत रही की छात्रा को मामूली चोट पहुंची और बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल में उपचार के बाद छात्रा को छुट्टी दे दी गई। अस्पताल में कुछ देर रुकने के बाद दोनों छात्राएं घर की ओर रवाना हो गई।