= बेतालघाट ब्लाक में लंबे समय से नही हो सकी समिति की बैठक
= ग्राम प्रधान संगठन का भी जवाब देने लगा सब्र
= संगठन के प्रदेश सचिव ने अन्य गतिविधियां शुरु होने के बावजूद बैठके न होने पर जताई नाराजगी

(((टीम तीखी नजर की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट)))

जनपद में विभिन्न बैठके, खेल महाकुंभ समेत अन्य गतिविधियां शुरु होने के बावजूद क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक नहीं हो पा रही है। जिससे विकास कार्यों को गति ही नहीं मिल रही। तमाम समस्याएं लंबित पड़ी है। समिति की बैठक ना होने से अब ग्राम प्रधान संगठन का पारा भी चढ़ने लगा है। संगठन ने बैठकर कराए जाने पर जोर दिया है।

ब्लॉक में पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं पर चर्चा को प्रतिवर्ष क्षेत्र पंचायत समिति की चार बैठकें होती हैं। बैठकों में जिला स्तर के सभी अधिकारियों के साथ ही ब्लाकभर के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिरकत करते हैं। विभागवार कार्यों की समीक्षा तथा पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी जाती है पर पिछले पौने दो वर्षों से बेतालघाट ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ही नहीं हो सकी है जिस कारण तमाम पंचायत प्रतिनिधि अपनी बात जिला स्तर के अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पा रहे। गांवो में तमाम समस्याएं लंबित पड़ी है।

बैठके ना होने से विकास कार्यो को भी गति नहीं मिल रही। कई गांवों में आपदा के बाद स्थिति बदहाल है। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार यदि बैठक होती तो तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान भी होता पर बैठको के ना होने से समस्याएं लंबित हैं। ऐसे में अब ग्राम प्रधान संगठन का पारा भी चढ़ने लगा है। संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी के अनुसार जिले भर में सभी प्रकार की गतिविधियां शुरू हो चुकी पर बीटीसी बैठक की उपेक्षा की जा रही है उन्होंने जल्द बीडीसी बैठकर शुरू कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है चेताया भी है कि यदि जल्द बैठक नहीं करवाई गई तो संगठन आंदोलन को विवश होगा।

बीडीसी बैठक नहीं हो पाई है। इसका ऑर्डर देहरादून से आएगा। हम लोग नहीं कर सकते। ग्राम पंचायतों की बैठक शुरू कर दी गई है।
आनंदी बधानी, ब्लाक प्रमुख, बेतालघाट।

मैं अभी नया हूं। पता लगा है कि बैठक है कहीं नहीं हो पाई है। इसके लिए रोस्टर जिले से जारी होता है। पता लगा है कि जनपद भर के किसी भी ब्लॉक में अभी बीडीसी की बैठक नहीं हो सकी है।
श्याम चंद्र, बीडीओ, बेतालघाट