🔳एक ही दिन दोनों कार्यक्रम से बनी असमंजस की स्थिति
🔳ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने उठाए गंभीर सवाल
🔳अधिकारियों पर लगाया आपसी तालमेल न रखने का आरोप
🔳बीडीसी में शामिल हो या प्रशिक्षण कार्यक्रम में करें शिरकत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों के आगे बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि करें तो करें क्या वाली स्थिति से गुजर रहे‌। रुद्रपुर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में भागीदारी करें या फिर ब्लाक मुख्यालय में होने वाली क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में हिस्सा ले। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने अधिकारियों पर तालमेल की कमी का आरोप लगाया है।
दरअसल कल यानि 16 फरवरी को बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक प्रस्तावित है। गांवो के पंचायत प्रतिनिधि बैठक में शामिल होने की तैयारियों में जुटे ही थे की अब जिला पंचायत राज अधिकारी के फरमान से पंचायत प्रतिनिधियों के आगे बड़ा सकंट खड़ा हो गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय से पंचायत प्रतिनिधियों को कल 16 फरवरी से शुरु होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। अब एक ही दिन बीडीसी व राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होने पर जनप्रतिनिधियों के आगे असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी के अनुसार पंचायत प्रतिनिधियों के उपर आदेश थोप दिए जा रहे है‌ बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों की दूरी बहुत अधिक है। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों को समय पर कार्यक्रमों की जानकारी दी जानी चाहिए। शेखर दानी ने एक ही दिन दो कार्यक्रम होने को अधिकारियों में आपसी तालमेल की कमी बताई है। साफ कहा की लगातार मनमाने ढंग से आदेश जारी कर दिए जा रहे हैं। बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया ने भी मामले में गहरी नाराजगी जताई है।