◾नारेबाजी कर जताया रोष, आंदोलन तेज करने की चेतावनी
◾योजनाओं में उपेक्षा किए जाने का लगाया आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
उपेक्षा से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट के मुख्य गेट पर तालाबंदी की। नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद गांवों की अनदेखी की जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों से से पंचायत प्रतिनिधि बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय जा धमके। नारेबाजी कर ब्लॉक कार्यालय पर ताला जड़ दिया। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा राज्य वित्त, केंद्र वित्त समेत कई योजनाओं में गांवों की उपेक्षा की जा रही है। विकास कार्य प्रभावित होते जा रहे। गांवों के वासिदो में भी गहरा रोष है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। कोरोना काल में ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहन राशि भी नहीं दी गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने मनरेगा निर्माण कार्यों में 70 फीसद सामग्री, 30 फीसद मजदूरी का अनुपात रखने, कुशल श्रमिक का भुगतान सामग्री के साथ ही किए जाने, मनरेगा सामग्री का भुगतान तीन माह में किए जाने समेत तमाम मुद्दे उठाए। इस दौरान ग्राम प्रधान शेखर दानी, मनोज पडलिया, सरिता जोशी, सुनीता जैड़ा, गणेश तिवारी, लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, सुशीला, कैलाश पंत, प्रताप चंद्र, रोहित तिवारी, हरीश चंद्र, वीरेंद्र फर्त्याल, गणेश चंद्र, भावना पडियार, आशा देवी, गीता मेहरा, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहे।