= कटीमी गजार क्षेत्र में दिया एक दिवसीय धरना
= न्याय न मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
= एसडीएम ने तहसीलदार से मांगी रिपोर्ट

(((भीम बिष्ट/दलिप नेगी/पंकज नेगी/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के कटीमी गजार क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्ति पर कृर्षि भुमि की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा एक दिवसीय धरना दिया। आरोप लगाया की हितो से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाऐगा। जरुरत पड़ने पर उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।
मंगलवार को बेतालघाट ब्लाक के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कटीमी गजार क्षेत्र में एक दिवसीय धरना दिया। ग्राम प्रधान राधा गोस्वामी ने कहा की रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग पर वर्षो पूर्व उसके ससुर हरि गिरि को सरकार ने कृषि कार्य के लिए कृषि पट्टा आवंटित किया। कुछ माह पूर्व ससुर की मौत हो गई अब उनकी पट्टे की जमीन पर बाहरी व्यक्ति कब्जे का प्रयास कर रहा है। सास चनूली देवी जब भूमि पर झाडियां काटने पहुंची तो उसे भगा दिया गया। आए दिन कब्जे की कोशिश की जा रही है। गांव के प्राकृतिक जल स्रोत पर भी कब्जा किया गया है। प्रेम गिरि ने कहा कि कई बार उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद न्याय नहीं मिल पा रहा लगातार उनके हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार होगी। एसडीएम राहुल शाह के अनुसार तहसीलदार बेतालघाट से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद न्यायोचित कार्रवाई होगी। शांति भंग ना हो इसके लिए निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान मल्ली सेठी नीमा खुल्बे, प्रधान घंघरेठी कुंदन नेगी, पूर्व सरपंच बहादुर सिंह, जगदीश नाथ, त्रिलोक सिंह, बसंती देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहे।