◾ सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से मरीज परेशान
◾ सरकार पर लगाया उपेक्षा किए जाने का आरोप
◾ जल्द सेवा सुचारु किए जाने की उठाई पुरजोर मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से व्यापारियों के बाद अब पंचायत प्रतिनिधियों ने भी गहरी नाराजगी जताई है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। जल्द अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
तमाम गांवों के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी में बीते एक मार्च से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप है। रेडियोलॉजिस्ट का सरकार के साथ करार समाप्त होने से समस्या खडी़ हुई है। सेवा ठप होने से गांवों से अल्ट्रासाउंड को अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व गर्भवती महिलाओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में दूर दराज रुख करना पड़ रहा है। व्यापारियों के मामले में नाराजगी जताए जाने के बाद अब पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सेवा प्रभावित हो जाने पर रोष जताया है। ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी, प्रधान सिरसा इंदु जीना, मझेडा़ भास्कर आर्या, कुबेर सिंह जीना, महेंद्र कनवाल, विरेंद्र सिंह, महेंद्र बिष्ट आदि ने आरोप लगाया है की बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही ताड़ीखेत, रामगढ़, हवालबाग ब्लॉक के वासिंदे भी अल्ट्रासाउंड सेवा को सीएचसी गरमपानी पर निर्भर है पर सेवा ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेवा का लाभ न मिल पाने से मरीजों को दूरदराज रुख करना पड़ रहा है जिसमें काफी पैसे व समय की भी बर्बादी हो रही है। लोगों ने जल्द रेडियोलॉजिस्ट का अनुबंध आगे बढ़ा सेवा सुचारु किए जाने की मांग उठाई है।