🔳मनरेगा योजना में निर्माण सामग्री के लटके 46 लाख रुपये
🔳भुगतान लंबित होने से पंचायत प्रतिनिधि परेशान
🔳भुगतान न होने से कार्य भी हो रहे प्रभावित
🔳ग्राम प्रधान संगठन ने उठाई तत्काल भुगतान की मांग
🔳बीडीओ ने किया बजट मिलते ही वितरण का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में मनरेगा योजना से संचालित कार्यों के निर्माण सामग्री का भुगतान न हो पाने से पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताई है। लगभग 46 लाख रुपये से भी अधिक का भुगतान लटकने से कार्य भी प्रभावित होते जा रहे हैं। ग्राम प्रधान संगठन ने तत्काल बकाया भुगतान की मांग उठाई है। बीडीओ महेश चंद्र गंगवार के अनुसार बजट आवंटन होते ही तत्काल भुगतान किए जाने का दावा किया है।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में निर्माण सामग्री का लंबे समय से भुगतान न हो पाने से तमाम गांवों के ग्राम प्रधान परेशान हैं। भुगतान के लंबित होने से निर्माण सामग्री मंगाने में भी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण योजना से जुड़े विकास कार्य भी प्रभावित होते जा रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम ग्राम पंचायतों का करीब 46 लाख रुपये का बजट लटक गया है। समय पर बजट उपलब्ध न होने से उधार में निर्माण सामग्री मंगवाना मजबूरी बन चुका है। वादे के अनुसार तय समय पर भुगतान न कर पाने से पंचायत प्रतिनिधियों व निर्माण सामग्री की आपूर्ति करने वाली कंपनी के बीच भी संबंध बिगड़ते जा रहे हैं। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव व ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी ने आरोप लगाया है की आए दिन नए नियम तो थोपे जा रहे हैं पर समय पर मनरेगा योजना से जुड़े कार्यों में इस्तेमाल निर्माण सामग्री तक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। दावे तो तमाम किए जाते हैं पर धरातल पर हालात बद से बद्तर हो चुकी है। प्रदेश सचिव ने तत्काल भुगतान न किए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंकने की चेतावनी दी है। बीडीओ बेतालघाट महेश चंद्र गंगवार के अनुसार बजट आवंटित होने के साथ प्राथमिकता से भुगतान किया जाएगा।