= जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर सुनाई खरी-खोटी
= आंदोलन की दी चेतावनी
(((विरेंद्र बिष्ट/फिरोज अहमद/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के डाबर गांव में आपदा के बाद एक माह बीत जाने के बावजूद पेयजल आपूर्ति ठप होने से पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया।जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर खरी खोटी सुनाई। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द पेयजल आपूर्ति दुरुस्त नही की गई तो फिर आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।
बेतालघाट ब्लाक के समीपवर्ती डाबर गांव के वासिदे एक माह से भी अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप होने से परेशान है।गांव के करीब तीस से ज्यादा परिवार बूंदबूंद पानी को तरस रहे है।कडा़के की ठंड में दूरदराज से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। मंगलवार को गांव पहुंचे जल संस्थान के अधिकारियों को देख ग्रामीणों का पारा चढ़ गया।अधिकारियों पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया।कहा की आपदा को एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद गांव में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नही हो सकी है लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान रितु तिवारी ने जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई कहा की ग्रामीणों के साथ ही ब्लाक, आईटीआई आदि संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चेताया की जल्द पेयजल आपूर्ति दुरुस्त नही की गई तो आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।
अधिकारियों का घेराव भी किया गया। जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट ने जल्द पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान सेठी नंदी खुल्बे, ग्राम प्रधान तल्ली पाली चंपा देवी, ग्राम प्रधान मल्ला गांव अर्जुन बोहरा, रोहित तिवारी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।