◾जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज अनुमति न दिए जाने की उठाई मांग
◾खेतीबाड़ी चौपट होने के साथ ही स्वास्थ्य से खिलवाड़ का दिया हवाला
◾अनदेखी पर दी तहसील मुख्यालय में धरने की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शहीद बलवंत सिंह भुजान – बर्धो मोटर मार्ग पर रतौडा़ (दाडिमा) क्षेत्र में स्टोन क्रशर निर्माण की सुगबुगाहट से पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर निर्माण पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन भेज जनहित को ध्यान में रख क्रशर निर्माण की अनुमति न दिए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि अनदेखी की गई तो फिर तहसील मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के रतौडा़ (दाडिमा) क्षेत्र में स्टोन क्रशर निर्माण की सुगबुगाहट से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को एसडीएम कोश्या कुटोली के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को भेजे हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने क्रशर निर्माण पर आपत्ति जताई है। बताया है की कोसी नदी किनारे किसानों की खेती है। समीप ही आवासीय मकान है। क्रशर निर्माण से खेतीबाड़ी चौपट होने के साथ ही पशुपालन व स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा। आरोप लगाया है की नियमो को ताक पर रख क्रशर निर्माण की तैयारी की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी से क्षेत्र में क्रशर निर्माण की अनुमति न दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है‌। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जनहित से खिलवाड़ किया गया तो फिर तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय में धरना शुरु कर दिया जाएगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान कोरण देवेंद्र फर्त्याल, प्रधान दाडिमा मंजू देवी, सरपंच शिवचरण सिंह, धन सिंह, पूरन सिंह दरमाल, दयाल सिंह, मनोहर सिंह, भुवन सिंह, बहादुर सिंह, चंदन सिंह, मनोज सिंह, बचे सिंह, खीम सिंह, सुनील सिंह, अनिल दरमाल, नरेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, संजय सिंह, पूरन सिंह, विरेंद्र सिंह, राम सिंह, नीमा देवी, चंद्रिका मेहरा, लीला देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।