◾ ग्रामीण सड़कों पर घटिया कार्य किए जाने का लगाया आरोप
◾प्रदेश के सीएम को ज्ञापन भेज उठाई कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के ग्रामीण मोटर मार्गो पर लाखों रुपये की लागत से किए गए डामरीकरण के बाद अब पेंचवर्क उखड़ने पर पंचायत प्रतिनिधियों का पारा चढ़ गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज गुणवत्ताविहीन कार्यों की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की गुणवत्ताविहीन कार्य कर सरकारी बजट की बर्बादी की गई है।
बेतालघाट ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज गांवों की सड़कों में घटिया डामरीकरण व पेचवर्क किए जाने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि लाखों रुपए की लागत से सड़कों पर डामरीकरण किया गया पर गुणवत्ता ना होने की वजह से डामरीकरण कुछ ही दिनों में जवाब दे गया। लापरवाही को छुपाने के लिए एक बार फिर सड़कों पर पेचवर्क का कार्य किया गया पर अब पेचवर्क की परतें भी उधड़ने लगी है। पंचायत प्रतिनिधियों ने गुणवत्ताविहीन कार्य कर सरकारी बजट की बर्बादी किए जाने का आरोप लगाया है। भुजान – बेतालघाट, रातीघाट – बेतालघाट, मझेडा़ – डोबा, तल्ली पाली- मल्ली पाली – सूखा बिडारी, बेतालघाट – बिनाकोट, बेतालघाट – भतरौजखान, हल्दियानी – जोशीखोला -तिवारीखोला, सीम – बजेडी, रिखोली – ऊंचाकोट, अमेल – क्यारी तथा तल्ली सेठी – ओखलढुंगा मोटर मार्ग पर किए गए कार्यों की जांच की मांग उठाई है। ज्ञापन में प्रधान कटिमी गजार राधा देवी, प्रधान अमेल पूजा, दाड़िमा मंजू देवी, तल्ली पाली चंपा देवी, बजेडी़ दीपा बिष्ट, बादरकोट पूजा पिनारी, सोनी बोहरा, चंपा जलाल आदि के हस्ताक्षर हैं।