◾ समुचित शिक्षकों की तैनाती की उठाई मांग
◾नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
◾ नौनिहाल भी देख रहे शिक्षकों की राह

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर अब पंचायत प्रतिनिधि व व्यापारी भी मुखर होने लगे हैं। शिक्षकों की कमी से विद्यालयो में बिगड़ती शैक्षणिक व्यवस्था से लोगों का पारा भी चढ़ने लगा है‌ ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का आरोप भी लगाया है। जल्द शिक्षकों की तैनाती न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरती जा रही है। समुचित शिक्षकों के न होने से नौनिहालों का भविष्य भी अंधकारमय होता जा रहा है। कई बार शिक्षकों की तैनाती की मांग उठने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। जीआइसी में प्रवक्ताओं तथा जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त होने व की विद्यालयों के एकल शिक्षकों के भरोसे संचालित होने से अब पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों का पारा भी चढ़ने लगा है। ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश सचिव शेखर दानी, व्यापारी नेता महेंद्र सिंह बिष्ट, कोसी घाटी जन विकास समिति उपाध्यक्ष दयाल दरमाल, हरीश कुमार, सुनील मेहरा, पंकज भट्ट, हरीश चंद्र, पंकज नेगी, कुबेर सिंह, भीम सिंह आदि ने शिक्षा विभाग पर लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है। दो टूक कहा की नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती न की गई तो फिर आंदोलन शुरु किया जाएगा।