🔳एकाएक पत्थर गिरने से असंतुलित हुई कार, बामुश्किल किया काबू पाया
🔳अतिसंवेदनशील भोर्यो बैंड क्षेत्र की घटना
🔳सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में किया गया उपचार
🔳दिनभर पहाड़ी से गिरते रहे पत्थर, खतरे की भी हुई आवाजाही
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर अतिसंवेदनशील भोर्या बैड़ क्षेत्र में शिक्षा विभाग के संकुल प्रभारी के कार पर पत्थर गिरने से हड़कंप मच गया। पत्थर कार का सीसा तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। पत्थर से संकुल समन्वयक के हाथ बुरी तरह चोटिल हो गया। सीएचसी गरमपानी में उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
जोखिम भरे हाइवे पर आवाजाही खतरनाक होती जा रही है। बेतालघाट ब्लॉक में संकुल प्रभारी के पद पर तैनात भवाली निवासी धर्मेंद्र कुमार शुक्रवार को अपनी कार यूके 04 एएफ 3212 से भवाली से पल्लाढाना (लोहाली) को रवाना हुए। धर्मेंद्र हाइवे पर अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र में पहुंचे ही थे की तभी थुआ की पहाड़ी से तेज रफ्तार में गिरा पत्थर कार का सीसा तोड़ता हुआ संकुल प्रभारी के हाथ से जा लगा। एकाएक गिरे पत्थर से संकुल प्रभारी घबरा गए। बामुश्किल कार को नियंत्रित कर हाइवे किनारे लगाया। साथ से काफि खून बह चुका था। संकुल प्रभारी हिम्मत जुटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। भोर्यो बैंड क्षेत्र में लगातार पत्थर गिरने से खतरा कई गुना बढ़ गया है।