= नौनिहालों के लिए बने दस बेड तक पहुंचेगी ऑक्सीजन
= गांव के अस्पताल व कर्मचारियों को भी रखा गया अलर्ट मोड पर
= कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले को तैयारी तेज

(((नीरजा साह की रिपोर्ट)))

तीसरी लहर से निपटने को तमाम गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने लगी है। तीसरी लहर से नौनिहालों को बचाने के लिए दस बेड का वार्ड तैयार कर लिया गया है। खास बात यह है कि अब ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने की कवायद भी शुरू होगी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इसके लिए बकायदा आठ लाख रुपये की लागत से कार्य होगा।
तमाम गांवों के के मध्य तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बकायदा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को गांव गांव जाकर नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच के निर्देश दिए गए हैं वहीं आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी निगरानी की जिम्मेदारी दे दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नौनिहालों के लिए दस बेड का वार्ड भी तैयार किया जा चुका है। खास बात यह है कि आठ लाख रुपये की लागत से अब ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। अस्पताल में बने मुख्य कंट्रोल रूम से प्रत्येक बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार तीसरी लहर से निपटने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। ऑक्सीजन पाइप लाइन भी प्रस्तावित है जिस पर जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद है। बताया कि गांवों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के साथ ही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने के निर्देश भी दे दिए गए है।