◼️आक्सीजन सिलेंडर में कैद होकर रह गई महत्वाकांक्षी योजना
◼️कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बावजूद दावे खोखले
◼️सीएमओ का दावा – फिर किया जाएगा पत्राचार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच सभी तैयारियों को चाक-चौबंद करने के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अस्पताल उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अस्पतालों में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना हवा में लटक गई है जबकि बीते वर्ष मई में योजना की कवायद शुरू हुई थी। 15 माह बाद भी योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी है।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नैनीताल जनपद के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए प्रत्येक बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी है। बीते मई में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देख योजना का सर्वे शुरू हुआ। बकायदा इसके लिए कंट्रोल रूम तैयार करने की योजना भी बनाई गई। लखनऊ से पहुंची विशेष टीम ने मौका मुआयना भी किया। सीएचसी गरमपानी के साथ ही बेतालघाट, सुयालबाडी़, रामगढ़, भवाली, भीमताल, कालाढूंगी कोटाबाग आदि अस्पतालों में प्रत्येक वार्ड तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार की गई पर 15 माह बीत जाने के बावजूद अब तक योजना पूरी ही नहीं हो सकी है। हालांकि दूसरी ओर कोरोना संक्रमितो को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लाख दावे किए जा रहे हैं। पर पाइपलाइन के जरिए प्रत्येक वार्ड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना दम तोड़ चुकी है। लोग कई बार मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डा. भागीरथी जोशी के अनुसार योजना केंद्र संचालित थी। सर्वे भी करा लिया गया। टेंडर होने की भी सूचना मिली थी। योजना में तेजी लाने के लिए एक बार फिर पत्राचार किया जाएगा।