🔳 शनिवार व रविवार के बाद अब शुक्रवार को भी रोके वाहन
🔳वाहनों के रुकने से अन्य दिनों वाहनों को दौड़ा कर पहाड़ सामान पहुंचाना बनी मजबूरी
🔳 आराम के लिए भी तरस जा रहे वाहन चालक
🔳 जाम वाले संभावित क्षेत्रों में समुचित पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जाम से निजात दिलाने को रोके जा रहे हैं मालवाहक वाहनों से स्वामियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। दिनभर वाहनों के खड़े रहने से वाहन चालक तो परेशान है ही पर्वतीय क्षेत्र में दवाइयां व सब्जियों की समय पर आपूर्ति भी नहीं हो पा रही। वाहन चालकों के अनुसार सप्ताह में तीन दिन अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में वाहन खड़े कर दिए जाने से कई समस्याएं सामने आ रही है।
हाईवे पर वीकेंड पर वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते पुलिस प्रशासन जाम से निपटने को विशेष रणनीति तैयार कर रुट प्लान तैयार जारी कर रहा है। कैंची धाम पहुंचने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं लिए भवाली से शटल सेवा संचालित किए जाने से पर्वतीय क्षेत्र में व्यापार चौपट होने से व्यापारी खासे परेशान है तो वहीं सप्ताह में तीन दिन पहाड़ से आने वाले मालवाहक वाहनों को अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में खड़े करवा दिए जाने से वाहन स्वामियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वाहन चालक भी खासे मायूस हो जा रहे है। सुबह से शाम तक वाहनों के पहिए थमने से वाहन चालक समय पर हल्द्वानी से माल भरकर पहाड़ो तक नहीं पहुंचा पा रहे वही ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर खैरना क्षेत्र में वाहन रोक लिए गए जिससे वाहन चालक परेशान रहे। वाहन की मरम्मत को हल्द्वानी जा रहे वाहन स्वामी राहुल के अनुसार वाहन रोक दिए जाने से उन्हें अब शनिवार को भी वाहन खड़ा रखना पड़ेगा। रविवार को गाड़ी का काम होने के बाद फिर वापसी हो सकेगी। अन्य वाहन चालकों ने भी परेशानियों गिनाईं। वाहन चालक नरेंद्र सिंह ने बताया की समय पर सब्जियां व दवाइयां तक नही पहुंच पा रही। वाहन रोके जाने से अन्य दिनों वाहन दौड़ाने पड़ रहे हैं जिस कारण आराम तक नसीब नहीं हो पा रहा। सामना करने को मजबूर हो चुके हैं तारा सिंह, धीरज कुमार, दीपक चौहान के अनुसार वाहनों को रोके जाने से उपखनिज रॉयल्टी का समय समाप्त होने संकट भी बन जा रहा है जिस कारण जुर्माना लगने का भय भी बना रहता है। वाहन चालको ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को जाम वाले संभावित स्थानों पर समुचित पुलिसकर्मियों की तैनाती, हाईवे पर अधूरे छूटे कार्यों को पूरा करने तथा जाम वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बढ़ाई जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
भवाली से खैरना तक लगी रही वाहनों की कतार
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जाम से निजात दिलाने को तमाम रणनीति अपनाए जाने के बावजूद जाम से निजात नहीं मिल पा रही। पुलिस प्रशासन के सभी व्यवस्थाएं धड़ाम हो जा रही है। शुक्रवार को हाईवे पर भवानी से खैरना तक वाहन रैगते रहे। पर्यटकों को यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
वीकेंड पर हाईवे पर लगने वाले जाम ने शुक्रवार को भी पांव पसार लिए। भवाली से ही हाईवे पर कैंची की ओर वाहन कछुआ गति से चले। कैंची पहुंचने तक वाहनों की कतार लग गई। दूरदराज को यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा। जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही। हाईवे पर वाहनों के आड़े तिरछे ढंग से खड़े किए जाने से स्थित को बिगाड़ने का काम किया।देर शाम तक वाहन हाईवे पर रेंगते ही रहे।
क्या सरकार दर्शनार्थियों और पर्यटकों के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं दे सकती जिससे बाहरी वाहनों का दबाव कम हो और दर्शन के लिए स्लॉट बुक किए जाएं।
शटल सेवा से काफी बेहतर ऑप्शन है।