= गांव की गौचर भूमि पर भी किया जा रहा कब्जे का प्रयास
= सरपंच ने विधायक नैनीताल तथा विधायक भीमताल से की मामले में कार्रवाई की मांग

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

गांवो में बाहरी बिल्डरो के सरकारी जमीनो पर कब्जो के तमाम मामले सामने आने के बाद अब मोटर मार्गो पर अतिक्रमण की शिकायतें भी सामने आने लगी है। रामगढ़ ब्लाक के बिरखन गांव के सरपंच ने विधायक नैनीताल व भीमताल को पत्र भेज बाहरी बिल्डर के गांव के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने तथा धडल्ले से मलबा डालने पल कार्रवाई की मांग उठाई है। सरपंच ने विधायको से मामले में अधिकारियों को निर्देशित कर मोटर मार्ग तथा गौचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किए जाने की मांग की है।
बिरखन गांव के सरपंच कुबेर सिंह ने विधायक भीमताल राम सिंह कैडा़ तथा विधायक नैनीताल सरीता आर्या को पत्र भेज बताया है की बिरखन गांव में बाहरी बिल्डर मनमानी पर उतारु है। गांव की गौचर भूमि पर कब्जे की कोशिश की जान रही है। गांव के मुख्य मार्ग पर बिल्डर धडल्ले से मलबा डाल रहा है जिससे दुघर्टना का खतरा बड़ते ही जा रहा है। यही नही मार्ग पर दीवार लगाकर अतिक्रमण भी किया जा रहा है। कई बाद आपत्ति करने तथा उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही। बिल्डर मनमानी पर आमादा है। सरपंच ने विधायक भीमताल राम सिंह कैडा़ तथा विधायक नैनीताल सरीता आर्या को पत्र भेज मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बताया है की बिल्डर की मनमानी से गांवो के लोगो में भी गहरा रोष व्यापत है। सरपंच ने विधायकों से मामले को गंभीरता से ले संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देने की मांग उठाई है।