= ब्लाक के ग्राम प्रधानों की बैठक में बनेगी आंदोलन की रणनीति
= तमाम मुद्दो को लेकर पनप रहा रोष
= प्रदेश सचिव बोले – उपेक्षा नही होगी बर्दाश्त
(((हरीश कुमार/पंकज नेगी/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
संवाद सहयोगी, गरमपानी : उपेक्षा से आहत ग्राम प्रधान संगठन का पारा फिर सातवें आसमान पर पहुंच गया है। संगठन के प्रदेश सचिव ने जल्द बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान किया है। आरोप लगाया है की लगातार ग्राम प्रधानों की उपेक्षा की जा रही है जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाऐगा।
बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन ने लगातार उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई है। ग्राम प्रधान मल्ली पाली व प्रधान संगठन प्रदेश सचिव शेखर दानी ने प्रधानो की उपेक्षा पर रोष जताया है। शेखर दानी के अनुसार पहले विकास कार्यो में ईस्तमाल होने वाले वित्त के बजट में पचास फिसदी की कटौती कर दी गई जिससे विकास कार्यो प्रभावित हो रहे है विधानसभा चुनाव में कई ग्राम प्रधानो व उपप्रधानो को धारा 107/16 के तहत पाबंद कर दिया गया जो निंदनीय है। सवाल उठाया है की जब पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ तहसील व चौकी थाने में कोई आपराधिक रिकॉर्ड ही नही तो पांबद किस आधार पर किया गया। वहीं मनरेगा योजना में तमाम तकनीकी खामियों की कारण नुकसान पंचायत प्रतिनिधियों को उठाना पड़ रहा है। संगठन के प्रदेश सचिव ने स्पष्ट किया है की पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा अब कतई बर्दाश्त नही की जाऐगी।जल्द मामले को लेकर बेतालघाट ब्लाक के ग्राम प्रधानो की बैठक में होगी जिसमें आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाऐगा। दो टूक चेतावनी दी है की पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा बर्दाश्त नही होगी। बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन की ब्लाक उपाध्यक्ष सविता बिष्ट ने भी उपेक्षा पर नाराजगी जताई है।