◾ हंगामे के बीच स्थगित भी हुई सदन की कार्यवाही
◾ जेएनवी सुयालबाडी़ में हुई 24वी राष्ट्रीय संसद प्रतियोगिता के तहत हुई विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता
◾ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी बांधा समा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईव पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में हुई 24 वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में विपक्ष ने सत्ता पक्ष की घेराबंदी की। शोर शराबे के बीच विपक्ष के नेताओं ने हंगामा काटा। सत्ता पक्ष ने विपक्ष के नेताओं से सदन की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर मेधावियों को सम्मानित किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में 24वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि धन सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि रमेश सुयाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य राज सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय की उपलब्धियां गिनाई। शिक्षक भूप सिंह ने प्रतियोगिता के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। संचालन सुनील कुमार ने किया। बाद में सदन की कार्रवाई शुरू हुई प्रधानमंत्री नवीन पंत ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। स्पीकर ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। कार्रवाई शुरू होने से पहले सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल स्वर्गीय विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। प्रश्नकाल में विपक्ष ने सरकार से तमाम सवाल पूछे। अग्निवीर, पर्यावरण, कुपोषण, घरेलू हिंसा, शिक्षा नीति आदि के विषय पर सवाल पूछे गए। सरकार के संबंधित विभागों के मंत्रियों ने विपक्ष के नेताओं के सवालों के जवाब दिए। हंगामे के चलते कुछ देख सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्ष के नेताओं ने सत्तापक्ष की खूब घेराबंदी की। प्रतियोगिता में ऋषि पाल राणा, हर्षित बोरा, करन खाती, रितु कार्की, गरिमा, संजीव सैनी, भाविका भट्ट विजेता घोषित किए गए। विजेता खिलाड़ी अब क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे। इस दौरान नवोदय विद्यालय ताडी़खेत के प्रधानाचार्य डीएस रावत, प्रधानाचार्य जीआइसी ढोकाने वीके सिंह, चिकित्सा प्रभारी सुयालबाडी़ डा. सत्यवीर सिंह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, उप प्रधानाचार्य जेएनवी सुयालबाड़ी प्रभा वर्मा, दुष्यंत कुमार, एनएस धर्मशत्तु सुनील कुमार, नीरज त्रिपाठी, लता त्रिपाठी, स्वाति, एएसआई गिरीश चंद टम्टा, जगदीश धामी, मदन सुयाल आदि मौजूद रहे।