= ग्राम प्रधान ने किया विधिवत शुभारंभ
= क्षेत्र के नौनीहालो को मिल सकेगा लाभ
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे हाईवे पर स्थित सुयाबाड़ी क्षेत्र के वाशिंदे अब ओपन जिम का लाभ ले सकेंगे। बाजार के समीप ही ग्राम पंचायत की भूमि पर ओपन जिम स्थापित किया गया है। क्षेत्र के लोगो ने ओपन जिम स्थापित होने पर खुसी जताई है।
मंगलवार को करीब 18 हजार रुपये की लागत से सुयालबाडी़ क्षेत्र में ओपन जिम का श्रीगणेश होने गया। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने ओपन जिम का विधिवत शुभारंभ कर क्षेत्र के नौनीहालो से जिम का लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान ने कहा की स्वस्थ शरीर ही सफलता की पहली सीढी़ है। ओपन जिम में आवश्यक सामग्री स्थापित की गई है। ओपन जिम स्थापित होने पर स्थानीय लोगो ने खुसी जताई है। इस दौरान महिला मंगल दल अध्यक्ष बबीता सुयाल,युवक मंगल दल अध्यक्ष अंकित सुयाल आदि मौजूद रहे।