🔳 बेतालेश्वर वाहन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
🔳 जोशीखोला से सेठी तक होने वाले कार्यों में रहेगी भागीदारी
🔳 संगठन की मजबूती को एकजुटता का लिया गया संकल्प
🔳 वाहन चालकों व स्वामियों की उपेक्षा बर्दाश्त न करने का ऐलान
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
श्री बेतालेश्वर वाहन समिति की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। संगठन की मजबूती को मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिया गया। सर्वसम्मति से तय किया गया की ग्राम पंचायत जोशीखोला से सेठी क्षेत्र तक होने वाले खनन कार्य में बेतालेश्वर वाहन समिति में रजिस्टर्ड वाहन की संचालित किए जाएंगे। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने साफ कहा की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार को बेतालघाट मुख्य बाजार क्षेत्र में श्री बेतालेश्वर वाहन समिति की बैठक में वाहन स्वामियों व चालकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन अध्यक्ष अतुल भंडारी ने कहा की वाहन चालकों व स्वामियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगठन की मजबूती को मिलजुल कर कार्य किया जाएगा। तय हुआ की स्थानीय स्तर पर होने वाले खदान कार्य में क्षेत्र के ही वाहन उपखनिज निकासी का कार्य करेंगे। जोशीखोला से सेठी क्षेत्र तक होने वाले कार्यों में श्री बेतालेश्वर वाहन समिति में रजिस्टर्ड वाहन ही कार्य करेंगे। बाहरी क्षेत्रों के वाहनों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वक्ताओं ने भी संगठन के नियमों की अनदेखी कतई बर्दाश्त न करने का ऐलान किया। इस दौरान चंदन सिंह नेगी, दिलीप सिंह नेगी, कृपाल सिंह बिष्ट, दीपक जलाल, ललित पडियार, पीके जोशी, डीआर टम्टा, भगत पडियार, देव सिंह जलाल, ललित जोशी, राजू मचखोली आदि मौजूद रहे।