◼️बाजार में रपटी स्कूटी, गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
◼️ बाइक सवार व स्कूटी सवार युवती को प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी
◼️पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग उड़ा रहे नियमों की धज्जियां तेज

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तेज रफ्तार ट्रिपल राइडिंग युवक को भारी पड़ गया। वाहन से ओवरटेक करने के प्रयास में युवक की स्कूटी असंतुलित होकर रपट गई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में युवक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में स्कूटी में सवार दो युवतियां तथा एक अन्य बाइक सवार भी चोटिल हो गया।
सोमवार को धनियाकोट निवासी मन्नू स्कूटी में खैरना बाजार पहुंचा। तहसील के समीप से दो युवतियों को वाहन में बैठा तेज रफ्तार खैरना चौराहे की ओर रवाना हुआ कि एकाएक स्कूटी पर संतुलन खो बैठा नतीजतन हाईवे पर रपटता हुआ बेतालघाट निवासी खीमानंद की बाइक से जा टकराया। हाईवे पर स्कूटी सवार के रपटने में से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार मन्नू, बाइक चालक तथा स्कूटी सवार एक अन्य युवती को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। चिकित्सकों ने तीनों का उपचार किया। स्कूटी सवार मन्नू को गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जबकि खीमानंद व स्कूटी सवार युवती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ओवर स्पीड व ट्रिपल राइडिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है बावजूद कई लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है।