◾ साठ हजार किमत की पांच बैटरी भी बरामद, मुकदमा दर्ज
◾ बाजार क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटों से निकाली गई बैटरी
◾आरोपित ने वाहन में सोलर एनर्जी का स्टीकर लगा दिया वारदात को अंजाम

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

चौकी पुलिस खैरना ने बाजार क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों की बैटरी निकालने वाले व्यक्तियों को मय बैटरी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने वारदात को अंजाम देने के लिए सोलर एनर्जी लिखे वाहन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपित को खैरना पुल के पास से दबोच लिया।
बीते दिनों खैरना बाजार क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटों से बैटरी चुरा ली गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी ने पुलिस को दी तथा थाना भवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार को सौंपी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। गुरुवार को ग्राम पोखरी, थाना मुक्तेश्वर निवासी जीवन सिंह देवलिया को बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पिकअप वाहन यूके04सीबी 1301 का इस्तेमाल किया। किसी को शक न हो इसके लिए वाहन में बकायदा सोलर एनर्जी का स्टीकर भी लगाया। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में सोलर बैटरी लगाने का काम करता था। आरोपित को खैरना पुल के पास से बैटरी सहित गिरफ्तार किया गया है। बैटरी की कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, आंनद राणा,अनिल गिरी, अशोक रावत आदि शामिल रहे।