◾ प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान
◾ एसडीएम बोले – आगे भी जारी रहेगा छापेमारी अभियान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी क्षेत्र में राजस्व व खनन विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। क्रशर व भंडारण पर लगभग दस लाख रुपये से का जुर्माना लगाया गया। उपजिलाधिकारी के अनुसार छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने कोसी घाटी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। एकाएक चले अभियान से हड़कंप मच गया। टीम ने बेतालेश्वर स्टोन क्रशर पर अनियमितता पाए जाने पर 7.48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जबकि मझेडा़ क्षेत्र में स्थित मोहन चंद्र के भंडारण में अवैध पत्थर पाए जाने पर 2.48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। एसडीएम राहुल शाह ने चेताया की अवैध खनन व अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ‌इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, विनोद बाराकोटी, भुवन जोशी, कपिल कुमार, आशा सक्सेना आदि मौजूद रहे।