= वाहन चालक गंभीर रूप से घायल
= लगातार बढ़ रहे राजमार्ग पर हादसे
(((कुबेर सिंह जीना/राजू लटवाल/पंकज नेगी की रिपोर्ट))))
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। निगलाट क्षेत्र के समीप ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन में सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया।
मामला रविवार देर रात का है। हल्द्वानी से ट्रक चालक राजेंद्र सिंह निर्माण सामग्री लेकर लंमगड़ा की ओर रवाना हुआ। ट्रक में लमगड़ा निवासी हीरा सिंह (40 वर्ष) पुत्र खुशाल सिंह भी सवार था। निगलाट के समीप ट्रक असंतुलित होकर सौ मीटर खाई में जा गिरा। हादसे में हीरा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भवाली, खैरना चौकी तथा एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। चालक राजेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।