◾मास्टर ट्रेनर एसीएमओ ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान
◾ पैरामेडिकल स्टाफ को कुष्ठ रोगियों की पहचान व डाटा एकत्र करने की विषय पर दी गई जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला हुई। मास्टर ट्रेनर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने पैरामेडिकल कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दें क्षेत्र में जाकर कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएमओ डा. अनुपमा हंयाकी ने किया। कार्यशाला में बतौर मास्टर ट्रेनर पहुंची एसीएमओ डा. अनुपमा व ख्याली राम सती ने एएनएम, एचबी व पर्यवेक्षको को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कुष्ठ रोगियों की पहचान, रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के तौर तरीके बताए। बताया की बेतालघाट ब्लॉक के प्रत्येक गांव में आशाओं की मदद से कार्यक्रम को सफल बना रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बीएम पाठक, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद जोशी, ब्लॉक लेखा प्रबंधक सूरत सिंह मेहता, विजय पाल सिंह, मनोहरी परिहार,प्रिती पांडे आदि मौजूद रहे।