= रातीघाट क्षेत्र में हाईवे दरकने पर पहाड़ी काट बनाया गया रास्ता
= बीते दिनों हुई बारिश से भूधंसाव की जद में आया था हाईवे
= लगातार चौडी हो रही थी दरारें
(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/हरीश कुमार/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। जगह-जगह ध्वस्त हुए हाईवे को आवाजाही लायक बना दिया गया है पर लगातार जाम से लोगों के पसीने छूट रहे हैं वहीं रातीघाट क्षेत्र में दरकते हाईवे के समीप से पहाड़ी काट रास्ता तैयार किया गया जिसके चलते डेढ़ घंटा आवाजाही ठप रही।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह-जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बीते दिनों में मूसलाधार बारिश ने हाइवे को भारी नुकसान पहुंचाया एक और खैरना से क्वारब तक मलबा हटाने के लिए 11 से 14 अक्टूबर तक हाईवे बंद रखा गया है वहीं गुरुवार को रातीघाट क्षेत्र में लगातार दरक रहे हाईवे पर दुर्घटना टालने को एनएच प्रशासन ने हाईवे से सटी पहाड़ी को लोडर मशीन के माध्यम से काट रास्ता तैयार किया। दो लोडर मशीनों से डेढ़ घंटे तक कार्य किया गया जिसके चलते हाईवे पर आवाजाही ठप रही। यात्री वाहन जहां तहां फंसे रहे। वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बाद में रास्ता तैयार करने के बाद आवाजाही सुचारू हो सकी।