◾तीस लाख रुपये से खतरा टालने को शुरु हुए कार्य
◾मल्लाकोट समेत अन्य क्षेत्रों में होंगे कार्य
◾ जेई बोले – गुणवत्तायुक्त कार्यों को लगातार होगी मोनिटरिंग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तीखी नजर समाचार पोर्टल की जनहित में चलाई गई मुहिम एक बार रंग लाई है।रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर खतरा टालने की कवायद तेज हो गई है। खैरना से बेतालघाट तक मोटर मार्ग पर कार्य शुरु कर दिए गए हैं। मल्लाकोट क्षेत्र में दरक रहे कलमठ समेत अलग अलग स्थानों पर लगभग तीस लाख रुपये के बजट से मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया गया है। लोनिवि के अवर अभियंता के अनुसार कार्य गुणवत्ता युक्त हो इसके लिए लगातार मोनिटरिंग भी की जा रही है।
लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग की हालत में सुधार की उम्मीद जग गई है। गांवों के वासिंदे लंबे समय से मार्ग की मरम्मत की मांग उठाते रहे पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। मल्लाकोट क्षेत्र में कलमठ धंसने से बढ़ते खतरे की खबर को तीखी नजर समाचार पोर्टल ने ने बीते दिनों प्रमुखता से प्रकाशित किया तथा जनहित के मुद्दे को जोर शोर से उठाया और अब मोटर मार्ग पर मल्लाकोट क्षेत्र में धंसते कलमठ समेत अन्य स्थानों पर मंडरा रहे खतरे को टालने के लिए कार्य शुरु करवाए जा चुके हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता आंनद लाल के अनुसार लगभग तीस लाख रुपये की लागत से खतरनाक स्थानों पर कार्य शुरु करवाए गए हैं। गुणवत्तायुक्त कार्य किया जा सके इसके लिए लगातार मोनिटरिंग भी की जा रही है। खतरा टालने को कार्य शुरू किए जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाभांशु सिंह, हरेंद्र सिंह आदि ने आभार जताया है।