= गांवो में जड़ जमा रही शराब बिक्री पर अंकुश की मांग
= वीरांगना संगठन ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
= कार्यवाही ना होने पर ग्राम पंचायतवार आंदोलन का ऐलान

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

वीरांगना ग्राम पंचायत महिला जनप्रतिनिधि संगठन बेतालघाट की महत्वपूर्ण बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। गांवों में नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग उठाई गई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर ग्राम पंचायतवार आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
मंगलवार को महिला दिवस पर गरमपानी मुख्य बाजार क्षेत्र स्थित सभागार में वीरांगना ग्राम पंचायत महिला जनप्रतिनिधि संगठन की बैठक हुई। संगठन से जुडी़ महिलाओं ने कहा कि बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में अवैध शराब बिक्री जोर पकड़ रही है जिससे गांव का माहौल खराब होता जा रहा है। परिवार बर्बाद हो रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे तक नशे की जद में आ रहे हैं। जिससे नौनिहालों का भविष्य चौपट होने की आशंका बनी हुई है। शराब पीकर पुरुष महिलाओं के साथ हिंसा पर उतारू हो रहे हैं। गांवों में अराजकता हावी है। कुछ दिनों पूर्व ही समीपवर्ती धनियाकोट गांव के चौक बाजार क्षेत्र में स्कूटी आग के हवाले कर दी गई। आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट हो रही है। सर्वसम्मति से तय हुआ कि यदि जल्द गांवों में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा गया। इस दौरान संगठन अध्यक्ष पुष्पा देवी, कोषाध्यक्ष बीना बिष्ट, ग्राम प्रधान बादरकोट पूजा पिनारी, प्रधान कफूल्टा विमला देवी, प्रधान तल्ली पाली चंपा देवी, प्रधान गैरखाल गीता देवी, प्रधान हरतपा विमला रौतेला, नंदी देवी, सुनीता शाही, हेमा देवी, दुर्गा देवी, भगवती देवी, रीता बिष्ट, मीरा देवी, खष्टी देवी, अंजली देवी, पार्वती देवी,कमला बिष्ट,सुनीता कनवाल, रमा बिष्ट, ललिता, हंसी, विमला, पुष्पा, गीता आदि मौजूद रहे