🔳 प्रशासन ने जारी की दुकानदारों को हिदायत
🔳 मनमानी पर सख्ती से सामान हटाकर चालानी कार्रवाई की चेतावनी
🔳 दुकानों का सामना फैलाकर निगल लिया है आवाजाही का रास्ता
🔳 स्कूली बच्चे, बुजुर्गो व महिलाओं पर मंडरा रहा दुर्घटना का खतरा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में दुकानदारों के हाईवे तक सामान फैलाने व बोर्ड आदि रख पैदल आवाजाही के रास्ते को बंद करने का मामला उठने के बाद श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन हरकत में आ गया है। दुकानदारों को सामान व बोर्ड हटाने की चेतावनी दे दी गई है। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार यदि चेतावनी के बाद भी सामान नहीं हटाया तो फिर अभियान चलाकर सख्ती से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में दुकानदारों के हाईवे तक दुकानों का सामना फैलाने व बोर्ड रखकर पैदल आवाजाही प्रभावित कर देने से दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रास्ते में सामान फैलाए जाने से स्कूली बच्चे जान हथेली पर रख हाईवे पर दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहनों के बीच आवाजाही को मजबूर हैं। गांवों से खरीददारी को बाजार पहुंचने वाले बुजुर्गो, महिलाओं को जिंदगी पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व में कई लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर कई लोग घायल भी हो चुके हैं। हाईवे तक सामान आदि फैलाने से जाम भी बड़ी समस्या बन चुका है। लगातार बढ़ रही परेशानी के बीच अब श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाने का मन बना लिया है।तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार दुकानदारों को कड़ी हिदायत दे दी गई है यदि फिर भी मनमानी की गई तो फिर सख्ती से सामान व बोर्ड हटाया जाएगा साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।