= स्वास्थ्य विभाग ने शुरु किया अभियान
= जीजीआइसी बेतालघाट व जीआइसी खैरना के विद्यार्थियों को लगाई गई कोवैक्सीन
= पहले चरण में 2100 नौनिहालों का किया गया है टीकाकरण

(((कुबेर सिंह जीना/आंकित सुयाल/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक में दूसरे चरण का को वैक्सीन महाअभियान शुरु हो गया है। पहले दिन जीजीआइसी बेतालघाट तथा जीआइसी खैरना में अभियान शुरु हुआ। पहले दिन दोनो विद्यालयों के 235 विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को विद्यार्थियों को जागरुक भी किया गया। पहले चरण में बेतालघाट ब्लाक के करीब 2100 नौनीहालो का टीकाकरण किया जा चुका है।
बेतालघाट ब्लॉक में पहले चरण में चले को वैक्सीन महाअभियान के दौरान विभिन्न गांवों के करीब 2100 नौनिहालों का टीकाकरण किया गया। दूसरे चरण में चलने वाले को वैक्सीन महाअभियान के तहत मंगलवार को जीजीआइसी बेतालघाट व जीआइसी खैरना में टीकाकरण शुरु हुआ। दोनो विद्यालयों में 235 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। 9 फरवरी को जीआइसी रातीघाट तथा जीआइसी हल्सौ कोरण, 10 फरवरी जीआइसी बेतालघाट, जीएचएस रिची, जीआइसी धनियाकोट तथा जीआइसी गरजोली में टीकाकरण किया जाएगा। 11 फरवरी को जीआइसी जीतवापीपल, राजीव अभिनव विद्यालय बेतालघाट, जीआईसी सिमलखा, जीआइसी ऊंचाकोट, 12 फरवरी सरस्वती शिशु मंदिर तथा आश्रम पद्धति विद्यालय बेतालघाट, 13 व 14,15 फरवरी का समय रिक्त रखा गया है। 16 को जीआइसी भतरौंजखान, जीआइसी लोहाली, 17 फरवरी जीआइसी तल्ली सेठी, जीएचएस मल्ला सेठी, जीएचएस बजेड़ी, सिरौडी़ भवाली गांव तथा 18 फरवरी को जीआइसी ताडी़खेत में महाअभियान चलाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश पंत ने बताया कि टीकाकरण के लिए 4 विशेष टीमों का गठन किया गया है टीकाकरण के पहले दिन रश्मि आर्या, यामिनी जोशी, मनोहरी परिहार, मोहन जीना आदि ने सहयोग किया।