🔳 एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली से खतरे में हरा भरा जंगल
🔳 मामला जोर शोर से उठने के बाद जल्दबाजी में उठे कदम पर खड़े हुए सवाल
🔳 मलबे से प्राकृतिक संपदा को नुकसान पर क्षेत्रवासियों ने जताई नाराजगी
🔳 ईई बोले – नीचे की ओर वायरक्रेट निर्माण के दिए निर्देश
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

क्वारब की पहाड़ी से गिरे मलबे को नदी क्षेत्र से हाईवे के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होने वाले मोना – क्वारब मोटर मार्ग पर डाले जाने के बाद अब मलबे को हरे भरे जंगल की ओर पलट दिया गया है। मलबे से जहां वैकल्पिक मार्ग पर खतरा बढ़ गया है वहीं हरे भरे पेड़ों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा दोगुना हो गया है। एनएच के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी के अनुसार मलबे से नुकसान न हो इसके लिए नीचे की ओर मजबूत वायरक्रेट निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे मलबे को हाईवे के विकल्प के रुप में इस्तेमाल किए जाने वाले महत्वपूर्ण मोना क्वारब मोटर मार्ग पर डंप कर मोटर मार्ग पर खतरा बढ़ने का मामला जोर-शोर से उठने के बाद एनएच प्रशासन हरकत में तो आया पर जल्दबाजी में उठाए गए कदम ने हरे भरे जंगल को नुकसान कर डाला। तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोना क्वारब रोड पर इकठ्ठा मलबे को एनएच प्रशासन ने जल्दबाजी में लोडर मशीन की मदद से नदी की ओर हरे भरे जंगल की ओर पलट डाला। एनएच प्रशासन के मलबा निस्तारण में लापरवाह रवैए पर क्षेत्रवासियों ने हैरानी जताई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना ने आरोप लगाया की मलबे को मोटर मार्ग से अब हरे भरे जंगल की ओर पलटने से पेड़ों को नुकसान पहुंचने की संभावना है वहीं बारिश बढ़ने पर फिर यही मलबा नदी तक पहुंचकर मुसीबत बन सकता है। स्थानीय लोगों ने भी तमाम गांवों को जोड़ने व हाईवे के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होने वाले मार्ग पर मलबा निस्तारण में लापरवाही में गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की एक जगह से खतरा टालकर दूसरी जगह खतरा बढाना कतई न्यायसंगत नहीं है। लोगों ने तत्काल ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। एनएच के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी के अनुसार मलबे से नुकसान न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। कार्यदाई संस्था को वायरक्रेट लगाकर मलबे को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *