◾कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जानी हकीकत
◾महिला समूहों से किया योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान
◾ महिलाओं ने की सिलाई केंद्र स्थापित करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मुख्य बाजार में स्थित सभागार में हिमोत्थान सोसायटी देहरादून के अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूह के कार्यों का निरीक्षण किया। बोर्ड की बैठक में विभिन्न दिशा निर्देश दिए। विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
शुक्रवार को हिमोत्थान सोसायटी देहरादून (टाटा ट्रस्ट) से पहुंचे अधिकारियों ने विभिन्न आजिविका गतिविधियों की जानकारी ली। स्वयं सहायता समूहो के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मशरूम उत्पादन, फूलों की खेती के साथ ही ग्रोथ सेंटरो का जायजा लिया। खैरना स्थित सभागार में बोर्ड बैठक में विभिन्न दिशा निर्देश दिए। ट्रस्ट के जोनल मैनेजर शारदा गौतम तथा डा. राजेंद्र कोश्यारी ने संचालित योजनाओं का फीडबैक लिया। महिला समूहों से विभिन्न योजनाओं से जुड़ आर्थिकी सुधारने का आह्वान किया। स्वरोजगार को तकनीकी सहयोग के साथ ही पंचवर्षीय प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। महिलाओं ने सिलाई केंद्र स्थापित किए जाने की मांग उठाई। अधिकारियों ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व महिला समूहों के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान हिमोत्थान सोसायटी से जुडे़ राजेंद्र सिंह नेगी, अनुकृति गोयल, दिवाकर पुरोहित, कमलेश जलाल, ओपी पांडे, विपिन जोशी, उमेश बिष्ट, रीना राठौर, मंजू, मुन्नी देवी, पूजा परिहार आदि मौजूद रहे।