पहाड़ी पर झूल रहा बोल्डर
कोई नहीं ले रहा सुध
कभी भी सामने आ सकती हो बड़ी घटना
गरमपानी डेस्क : रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ से कुछ आगे कनवाडी़ की पहाड़ी पर साक्षात मौत लटक रही है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है ऐसा लग रहा है मानो विभागीय अधिकारी किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठे हैं।
स्टेट हाईवे महत्वपूर्ण हाईवे है। इससे सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही गांव के लोगों का भी यह आवाजाही का बेहतर हाईवे है। इसी से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे को जोड़ा जाता है पर भुजान से कुछ आगे ही पहाड़ी पर भारी-भरकम बोल्डर में दरार गहरी होती जा रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है बावजूद संबंधित अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। स्टेट हाईवे से रोजाना कई बड़े बड़े नेता व अधिकारी आवाजाही करते हैं पर पहाड़ी पर लटक रहे बोल्डर किसी को दिखाई नहीं दे रहा। ऐसा लगता है मानो विभागीय अधिकारी भी बड़ी घटना का इंतजार में बैठे हैं। देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र नेगी व प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट ने बोल्डर के तत्काल निस्तारण की आवाज उठा है ताकि किसी भी संभावित घटना को टाला जा सके।