🔳आरटीआई कार्यकर्ता ने मंडलायुक्त के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
🔳गांवों में व्याप्त समस्याओं की ओर खींचा ध्यान
🔳विभागीय अधिकारियों पर लगाया सीएम पोर्टल पर गलत रिपोर्ट भेजने का आरोप
🔳सीएम से की समस्यायों के समाधान की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में व्याप्त समस्याओं के समाधान को आरटीआई कार्यकर्ता ने मंडलायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। आरोप लगाया की समस्याओं के समाधान को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर भी कई बार मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। विभागों के अधिकारी गलत रिपोर्ट भेजकर इतिश्री कर दे रहे हैं। समस्याएं जस की तस बनी हुई है। आरटीआई कार्यकर्ता ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने बुधवार को मंडलायुक्त दीपक रावत के माध्यम से प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कोसी घाटी के गांवों में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है। आरटीआई कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया। ग्रामीण सड़कों पर गुणवत्ताविहीन पेंचवर्क व हाटमिक्स कर बजट की बर्बादी, पेयजल संकट समेत तमाम मुद्दों पर जांच की मांग उठाई। आरोप लगाया की समस्याओं के समाधान को सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई पर कोई सुध नहीं ली गई। विभागों के अधिकारी कार्यालयों में बैठक सीएम पोर्टल पर गलत रिपोर्ट लगा दे रहे हैं जिससे समाधान नहीं हो पा रहा। लगातार समस्याएं बढ़ती ही जा रही है पर सुध नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा गांवों के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। विभागों के अधिकारी समस्याओं के समाधान को कतई गंभीर नहीं है। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने मुख्यमंत्री से समस्याओं के समाधान किए जाने तथा सीएम पोर्टल पर गलत रिपोर्ट लगाकर जनहित से खिलवाड़ करने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।