◾बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में लगा बहुउदेशीय शिविर
◾ शिविर में छाई रही बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं
◾विभागीय अधिकारियों ने दी स्टॉलो के माध्यम से योजनाओं की जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में लगे बहुउद्देशीय शिविर में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं छाई रही। विधायक सरिता आर्या ने अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर में
स्टॉलो के माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी दी गई।
सोमवार को बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या, ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी व उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक सरिता ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान अमेल पूजा फुलारा ने बदहाल सिंचाई नहर, आमडाली भूमि कटाव, खैराली में ट्रांसफार्मर व खंभे बदलने की मांग उठाई। दलीप सिंह नेगी ने राजस्व क्षेत्र के कार्य रेगुलर पुलिस को सौंपने तथा कन्या इंटर कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। ग्राम प्रधान घंघरेठी कुंदन नेगी ने तिवारीगांव – आमबाडी़ पुल को गलत ढंग से तैयार किए जाने का आरोप लगा जांच की मांग उठाई। किसानों व पशुपालकों ने नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। विधायक सरिता आर्या ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के प्राथमिकता से समाधान के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग ने सौ से अधिक मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस दौरान बीडीओ बेतालघाट महेश गंगवार, थानाध्यक्ष मनोज नयाल, चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत, डा. योगेश कुमार, नंदी खुल्बे, प्रताप बोहरा, मेहनाज अंसारी, जया बिष्ट, दलीप सिंह बोहरा, अखिलेश कुमार, गणेश पांडे, प्रेम बुधौडी़, दयाल दरमाल, राजेंद्र जैडा़ आदि मौजूद रहे।