◾ प्रचार प्रसार न होने से ग्रामीणों तक नहीं पहुंची जानकारी
◾पंचायत प्रतिनिधियों ने शिविर दोबारा लगाए जाने की उठाई मांग
◾केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानी थी जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी स्थित महिला सभागार में लगे शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सूचना के अभाव में बेहद कम संख्या में ग्रामीण पहुंचे। समय पर सूचना का प्रचार प्रसार न किए जाने से क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई। पंचायत प्रतिनिधियों ने शिविर दोबारा लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई।
बुधवार को महिला सभागार में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर लगा। पशुपालन, उद्यान, कृषि, राष्ट्रीय आजीविका मिशन समेत तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पशु बीमा आदि के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर का समुचित प्रचार-प्रसार ना होने के कारण शिविर में कई लोग नहीं पहुंच सके। ग्राम प्रधान छड़ा खैरना प्रेम नाथ गोस्वामी ने शिविर दोबारा लगाए जाने की मांग उठाई। आरोप लगाया कि महज आठ घंटे पूर्व सूचना दी गई जिससे लोग शिविर में नहीं पहुंच सके। इस दौरान एबीडीओ विनोद कुमार, पशुचिकित्साधिकारी शीतल पंत, जितेंद्र कुमार, दीपक साह, कमलेश जलाल, योगेश लोहनी, ओपी पांडे आदि मौजूद रहे।