= सुर साम्राज्ञी ने 92 वर्ष की उम्र में दुनिया से कहा अलविदा
= ब्रिज कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

(((हल्द्वानी से इंदु बिष्ट/नीरजा साह की रिपोर्ट)))

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है । सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्राप्त गायिका लता मंगेशकर ने 92 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से देश दुनिया को गहरा आघात पहुंचा है।
महज पांच वर्ष की उम्र में अपने पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर के साथ रंगमंच कलाकार के रूप में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को 92 वर्ष की उम्र में अलविदा कह दिया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। लता अपने सभी भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। मीना, उषा, आशा तथा हृदयनाथ उनसे छोटे थे। पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर भी रंगमंच के बेहतरीन कलाकार व गायक थे। उन्हें शास्त्रीय संगीत पसंद था। वर्ष 2001 में लता मंगेशकर को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया। लता मंगेशकर के निधन से देश दुनिया के साथ ही उनके प्रशंसकों को गहरा आघात पहुंचा है।