◾प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम
◾ विलेज वैज चैरिटेबल ट्रस्ट ने 15 मरीजों को वितरित की सामग्री

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत तुलसी रुरल हेल्थकेयर प्रोग्राम के विलेज वैज चैरिटेबल ट्रस्ट ने सीएचसी गरमपानी तथा बेतालघाट के 15 टीबी मरीजों को पोष्टिक आहार वितरित किया। ट्रस्ट के सदस्यों के अनुसार मरीजों को छह माह तक के लिए पोष्टिक आहार बांटा गया है। छह माह बाद दूसरे मरीजों को आहार का वितरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित किया जाना है। निक्षय मित्र के रुप में टीबी मरीजों को गोद लिया जाना है। अभियान के तहत विलेज वैज चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी गरमपानी तथा बेतालघाट के 15 टीबी मरीजों को गोद लिया है‌। बुधवार को सीएचसी गरमपानी में चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में टीबी मरीजों को छह माह का पौष्टिक आहार बांटा। मरीजों को तेल, दूध, अंडे समेत स्वास्थ्य वर्धक सामग्री दी गई। संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मनोज थपलियाल के अनुसार छह माह के बाद दूसरे मरीजों को आहार वितरित किया जाएगा। इस दौरान ललित पुरी, रोहित आर्या, माया आदि मौजूद रहे।