= ग्रामीणों ने उठाई मांग
= 18 से 45 तथा 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों का किया जाए वैक्सीनेशन

(((पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

ज्याडी़ तथा पोखरी गांव के वासिंदो ने गांव में ही टीकाकरण शिविर लगाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने 18 से 45 तथा 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों के लिए गांव में विशेष शिविर लगा लाभान्वित किए जाने की पुरजोर मांग की है।
प्रदेश में टीकाकरण अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। गांव गांव लोगों को 18 से 45 तथा 45 आयु वर्ग के ऊपर लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया गया है। ज्याडी़ व पोखरी गांव में भी टीकाकरण शिविर लगाए जाने की मांग उठी है। लोगों का कहना है कि यदि गांव में ही टीकाकरण किया जाए तो गांव के लोगों को तमाम दिक्कत परेशानियों से निजात मिल सकेगी तथा दूर दराज आवाजाही भी बचेगी। जिससे गांवों के लोग लाभान्वित हो सकेंगे। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में ही शिविर आयोजित करने की गुहार लगाई है। बताया है कि ऑनलाइन स्लॉट उपलब्ध नहीं हो रहा है जिससे गांव के लोग परेशान हैं। 18 से 45 आयु वर्ग के लोग वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना चाहते हैं पर ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है जिसमें तमाम परेशानियां आ रही है। स्थानीय कमलेश नेगी, विक्रम नेगी, चंद्रप्रकाश सिंह नेगी, सुमित नैनवाल, मोहित नैनवाल, महेश नैनवाल आदि ने गांव में ही शिविर लगाए जाने की मांग की है।