= बुजुर्गों, दिव्यांग तथा गर्भवती महिलाओं को पहुचाया मतदान केंद्र
= लोगो ने की एनएसएस स्वयं सेवको के कार्यो की सराहना

(((दलिप सिंह नेगी/मनोज पडलिया/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))

विधानसभा चुनाव में एनएसएस स्वयं सेवको ने अहम भुमिका निभाई। रातीघाट तथा आसपास के दस मतदान केंद्रों पर करीब बीस स्वयं सेवको ने बुजुर्ग, दिव्यांग तथा गर्भवती महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद की।
जीआइसी रातीघाट के एनएसएस स्वंय सेवको ने विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे के निर्देश पर कार्यक्रम अधिकारी दिनेश रावत के नेतृत्व में बीस एनएसएस स्वयं सेवको की टीम ने रातीघाट समेत आसपास के दस मतदान केंद्रो पर बुजुर्ग, दिव्यांग तथा गर्भवती महिला मतदाताओं को मतदान केंद्रो तक पहुचाने में मदद की। एनएसएस स्वयं सेवको के कार्यो की स्थानीय लोगो ने सरहाना की। इस दौरान गुंजन बोरा, नीरज बिष्ट, उर्मिला, खुशी, विवेक, हिमांशी, हर्षित, कपिल करायत, रोहित जमनाल आदि मौजूद रहे।