= बेतालघाट ब्लॉक के जसिया घुना गांव में सात दिवसीय विशेष शिविर जारी
= बौद्धिक सत्र में दी गई तमाम जानकारियां
(((हरीश चंद्र/भरत बोहरा/हरीश कुमार/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के जसिया घूना गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवको विशेष सफाई अभियान चलाया। बाद में बौद्धिक सत्र भी हुआ। योगासन के फायदे भी बताए गए।
जीआइसी रातीघाट के एनएसएस स्वयंसेवकों का सात दिवसीय शिविर जसिया घूना गांव में जारी है। शिविर के तीसरे दिन एनएसएस के स्वयं सेवको ने गांव के आसपास गंदगी इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया। गांव के लोगों को साफ सफाई के फायदे बताएं तथा गाइडलाइन के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश रावत तथा भगवत सिंह रावत ने विशेष जानकारियां दी। बाद में योग की कक्षाएं भी लगी। शिविर में करीब 46 से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।