◾ जल स्रोतों की सफाई कर गंदगी का किया गया निस्तारण
◾ जीआइसी रातीघाट में मनाया गया स्पर्श गंगा दिवस

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जीआइसी रातीघाट में एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों ने प्राकृतिक जल स्रोतों के साफ सफाई को विशेष अभियान चला गंदगी का निस्तारण किया। जल स्रोतों को बचाए रखने का आह्वान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
शनिवार को जीआईसी रातीघाट में एनएसएस इकाई के तत्वाधान में स्पर्श गंगा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य ने एनएसएस स्वयं सेवकों से जन हित के कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी का आह्वान किया। स्वयं सेवियों ने विशेष सफाई अभियान चला प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई कर गंदगी का निस्तारण किया। जागरूकता रैली निकाल क्षेत्रवासियों को प्राकृतिक जल स्रोतों का महत्व बता उन्हें बचाए रखने का आह्वान किया। बाद में विद्यालय में स्पर्श गंगा के संरक्षण में ही मां गंगा का अस्तित्व निहित है विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी राधे श्याम, एससी पाल, आरपी सिंह, डीएस रावत आदि मौजूद रहे।