◾ गांवो में तेज किया गया जागरूकता अभियान
◾ स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को आत्मसात करने का किया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रातीघाट ने स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया। विशेष सफाई अभियान चला लोगों को जागरुक किया गया। गांवो में विशेष साफ-सफाई रखने तथा लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की गई।
जीआइसी परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य टीआर प्रमाणिक ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। डीएस रावत ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। सीपी पंत ने विवेकानंद के सेवा भावना व साहित्य, सनातन धर्म के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के विषय पर जानकारी दी। एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभियान चला लोगों को जागरूक किया। गांव के लोगों से नशे से दूर रहने व गांव में साफ सफाई रखने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन मुकुल बिष्ट ने किया जबकि कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार जताया।इस दौरान कमलेश प्रसाद, सुरेंद्र पाल, आरपी सिंह, विपिन चंद्र आदि मौजूद रहे।