पहाडी़ से पत्थर गीरने से कार क्षतिग्रस्त
जान जोखिम में डाल हो रही आवाजाही
गरमपानी : अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हाईवे पर मलबा आने से यातायात फिर बाधित हो गया। पाडली व कैंची क्षेत्र में मलबा आने से आवाजाही ठप हो गई । जेसीबी मशीन की मदद से बामुश्किल सोलह घंटे बाद मलबा हटने के बाद यातायात सुचारु हो सका।
गुरुवार देर शाम मूसलाधार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमजोर पहाड़ियां से मलबा व पत्थर जगह-जगह हाईवे तक पहुंच गया । गुरुवार को सुबह मल्ला व तल्ला कैंची क्षेत्र में यातायात बाधित होने के बाद देर रात एक बार फिर पाडली व कैंची क्षेत्र में पहाड़ी से मलबा व बोल्डर सड़क तक पहुंच गए। आवाजाही ठप हो गई। पुलिस व प्रशासन ने तराई से पहाड़ जा रहे कई वाहनों को वाया रामगढ़ तथा पहाड़ से तराई जा रहे वाहनों को वाया मोना रामगढ़ होते हुए डायवर्ट किया। इधर लोडर की मदद से व यातायात सुचारु करने का प्रयास किया गया पर जगह-जगह मलबा गिरे होने से कार्य में दिक्कतें आ गई। अति संवेदनशील पाडली की पहाड़ी के ठीक नीचे एक कार पर भरभरा कर पहाड़ी से मलबा वह बोल्डर गिर गए। संयोगवश चालक समय रहते वाहन से निकल गया और बड़ा हादसा टल गया। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तीन जेसीबी मशीनो की मदद से बमुश्किल मलबा हटाए जाने के बाद करीब सोलह घंटे बाद आवाजाही सुचारू हो सका। मलबा हटने के बाद जैसे ही यातायात सुचारू हुआ। जल्दी निकलने की होड़ में छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गए। चौकी पुलिस के राजेंद्र गोस्वामी व हर्षवर्धन तथा एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल यातायात सुचारू कराया। जगह-जगह पत्थर गिरने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। इधर दोपांखी, भोर्या बैंड, जौरासी, लोहाली में भी पहाड़ी से पत्थरों की बरसात हुई। दोपांखी क्षेत्र में शिवराज सिंह, दुर्गा सिंह, श्याम सिंह के परिवार बाल-बाल बचे।