◾पंचायत प्रतिनिधियों व सरपंच ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
◾ वन व ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे का लगाया आरोप
◾ अतिक्रमण मुक्त करने को दिया 15 दिन का दिया अल्टीमेटम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सुप्रसिद्ध ढोकाने वाटरफॉल में अवैध अतिक्रमण का मामला फिर तूल पकड़ गया है। पंचायत प्रतिनिधियों, सरपंच व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो फिर गांव के लोग भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
रामगढ़ ब्लॉक के कमोली वन पंचायत तथा ग्राम पंचायत समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेज सुप्रसिद्ध ढोकाने वाटरफॉल क्षेत्र में भवाली निवासी व्यक्ति पर अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि वन व ग्राम पंचायत की भूमि पर भवाली निवासी व्यक्ति हट तथा कैंटीन बनाकर संचालन कर रहा है। कई बार कहने के बावजूद अतिक्रमणकारी मनमानी पर उतारु है। कोश्या कुटोली प्रशासन को सूचना दिए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अतिक्रमण न हटाए जाने से गांव के वासिंदो में भी गहरी नाराजगी है। जिलाधिकारी से तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण स्वयं वन व ग्राम पंचायत की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन में ग्राम प्रधान कमोली तरुण कांडपाल, सरपंच गोपाल कांडपाल, उप प्रधान नीमा कांडपाल, खीमानंद, जगदीश लाल, महेश चंद्र, तारा दत्त, हिमांशु जोशी, भोला दत्त जोशी, मनोज जोशी, ललित कुमार, कैलाश चंद, पूरन चंद, नंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह, गिरीश चंद्र आदि के हस्ताक्षर हैं।